ढील पड़ेगी भारी! 3 दिन में ही सात हजार को कोरोना

पंजाब और दिल्ली में मामलों में इजाफा



फरवरी, मार्च और अप्रैल..., कोरोना वायरस से लड़ते हुए भारत को तीन महीने का वक्त बीत चुका है। इन तीन महीनों में केस 34 हजार के करीब पहुंचे। लेकिन मई की शुरुआत होते ही केसों में तेजी से उछाल आया है। बीते तीन ही दिनों में ऐसा उछाल आया कि कुल केस सीधा 42 हजार के भी पार हो गए। इन तीन दिनों में 7,680 केस आए हैं जो फिलहाल ऐक्टिव केसों के 25 से ज्यादा हैं। केसों के तेजी से बढ़ने के पीछे पंजाब और दिल्ली में मामलों का सामने आना रहा।


देश में अबतक कोरोना के 42533 केस सामने आए हैं। इसमेंसे 11707 ठीक हुए। वहीं 1372 की मौत हुई है। फिलहाल 29453 केस ऐक्टिव हैं। वहीं कोरोना के केसों में यह बढ़ोतरी लॉकडाउन 3.0 लागू होने से ठीक पहले हुईबतादें कि कल से लॉकडाउन में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ छूट भी दी गई हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। रेड जोन जहां वायरस का खतरा सबसे ज्यादा है, वहां तक शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। बतादें कि यह डर गलत नहीं है क्योंकि सोमवार सुबह से ही शराब की दुकानों पर लंबी कतारे लग गईं और दिनभर नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं