कोरोनावायरस मारी एक संक्रामक बीमारी है जो हाल ही में पता चले एक नए वायरस की वजह से होती है कोविड-19 के चपेट में आए ज्यादातर लोगों को हल्के से लेकर मध्यम लक्षण अनुभव होते हैं और वह बिना किसी खास इलाज के बीमारी से उबर जाते है।
यह कैसे फैलती है
कोविड-19 मारी वाला वायरस उन बूंदों से फैलता है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के खास ने जीतने या सांस लेने से पैदा होती है यह बूंदे बहुत भारी होती है इसे ज्यादा देर तक हवा में नहीं रह पाती हैं और तुरंत ही फर्श पर गिर जाती हैं।
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के बहुत नजदीक हैं जो कोविड-19 से पीड़ित है तो सांस लेने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं अगर आप किसी संक्रमित फतेह को छू लेते हैं और उसके बाद आंख नाक या मुंह छू लेते हैं तो आप भी उस से संक्रमित हो सकते हैं।
कोविड-19 के लक्षण
कोविड-19 वायरस अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है संक्रमित हुई ज्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती हैं और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं।
ज्यादातर सामान्य लक्षण
बुखार , सुखी खांसी व थकान
कम सामान्य लक्षण
खुजली और दर्द गले में खराश, सिर दर्द, आंख आना, स्वाद या गंध का अनुभव नहीं होना या उंगलियों या पैर की उंगलियों का रंग बिगड़ना
गंभीर लक्षण
सांस लेने में कठिनाई जा सांस की तकलीफ, सीने में दर्द या दबाव,बोल या चलना सकने में असमर्थ
यदि आप में गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फोन करके जाएं जो लोग स्वस्थ हैं और उन्हें वायरस के थोड़े बहुत लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें घर पर ही अपने आप को पूरी तरह स्वस्थ रखने की कोशिश करनी चाहिए वायरस से संक्रमित होने के बाद इसके लक्षण दिखाई देने में आमतौर पर 5 से 6 दिन लगते हैं हालांकि कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 14 दिन भी लग सकते हैं इसलिए घर पर रहें सुरक्षित रहें।
अपील
सभी नगर वासियों से युग सूचक समाचार पत्र की ओर से यह अपील है कि सभी अपने घर पर रहे सुरक्षित रहें और संक्रमण को होने से रोके। हाथ हाथ को अच्छे से साफ करें। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें सामाजिक दूरी बनाए रखें।
सभी भाइयों और बहनों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
घर पर रहें सुरक्षित रहें अपने को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखते हैं।