नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका रहा है। इरफान खान का निधन 29 अप्रेल को हुआ था। 53 साल के इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से अभी तक उनके फैंस और परिवार वाले सदमे में हैं। इरफान खान अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे अयान और बाबिल खान को छोड़ गए हैं। इरफान खान के निधन से उनकी फिल्म 'हिंदी मीडियम' और 'अंग्रेजी मीडियम' के प्रोड्यूसर दिनेश विजन को भी काफी झटका लगा है। दोनों ने एक दूसरे के साथ शूटिंग के दौरान काफी अच्छा वक्त गुजारा था।
एक्टर इरफान को आखिरी बार दिनेश विजान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जो होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन है। इरफान खान के निधन के बाद उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। टाइम्स नाउ में छपी खबर के अनुसार दिनेश विजन ने कहा, 'हम उनके साथ काम करने अनुभव को लेकर हमेशा उनके आभारी रहेगें। हमें हमेशा ही उनके चारों ओर प्यार और काम करने को लेकर जुनून देखने को मिला है। मैं बस उन्हें धन्यवाद देना चहाता हूं कि मैं उनके इस सफर का हिस्सा बना। इरफान जैसा कोई नहीं है और मैं उन्हें बहुत याद करूंगा। इरफान आप जहां रहें शांति से रहे मेरे दोस्त।'
दिनेश विजन ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि वह अपने पंख फैला सकता था और केवल इसलिए कि उसकी पत्नी सुतापा उसकी चट्टान के रूप में थी। मेरी उसके और उसके बेटों के प्रति हार्दिक संवेदना। हम हमेशा उनके लिए हैं और मुझे पता है कि वे यह जानते हैं।'
इरफान खान के वर्कफ्रेंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक की फिल्म में काम किया है। उनकी पहली फिल्म साल 1988 में आई 'सलाम बॉम्बे' थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों 'कमाल की मौत', 'दृष्टि', 'एक डॉक्टर की मौत', 'कसूर', 'हासिल', 'तुलसी', 'पीकू', 'अंग्रेज़ी मीडियम' 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबॉक्स', 'तलवार', 'लाइफ ऑफ पाई', 'मुंबई मेरी जान', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस', 'हिंदी मीडियम', 'मकबूल' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखाया।